मुख्यमंत्री Work from Home Job Work योजना

राजस्थान सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को work from home Job वर्क के अवसर उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 43 – ऐसी महिलायें जो Work from Home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती हैं, उनके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने “मुख्यमंत्री Work from Home Job Work योजना” प्रारंभ करना प्रस्तावित किया है, आने वाले वर्ष में 20 हजार महिलाओं को इस योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जायेगा। इसलिए “मुख्यमंत्री Work from Home Job Work योजना” प्रारंभ करने की घोषणा की गई है।

योजना के उद्देश्य

1. महिलाओं को उनकी इच्छाशक्ति के अनुसार work from home job वर्क से जोड़ना है।

2. तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो work from home job वर्क करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में work from home job वर्क के अवसर प्रदान करना है।

योजना हेतु पात्रता

1. राजस्थान का निवासी हों
2. Age 18 वर्ष ( आवेदन की तिथि को )

वित्तीय एवं गैर वित्तीय प्रोत्साहन –

ऐसी निजी इकाई जो अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को work from home प्रदान करती हैं उस निजी इकाई का विज्ञापन work from home – जॉब वर्क पोर्टल पर निःशुल्क प्रदर्शित किया जाएगा।

वह संस्था जो महिलाओं को work from home – जॉब वर्क प्रदान करगी एवं इस प्रकार दिए गये कार्य हेतु महिला को कार्य का भुगतान 5,000 रूपये से अधिक होगा और जो महिला प्रशिक्षण ले रही है उन्हें 3,000 रूपये प्रशिक्षण प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएगें, किंतु प्रशिक्षण प्रोत्साहन राशि का भुगतान महिला प्रशिक्षणार्थी को work from home – जॉब वर्क के रूप में संस्था द्वारा ऑफर लेटर देने के पश्चात ही दिया जाएगा ।

योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश

1. निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा DOiT&C के माध्यम से पोर्टल तैयार करवाया जाएगा तथा पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाने वाले नियोजनकर्ताओं को इससे जोड़ा जाएगा। तदनुसार इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।

2. योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा। जिसके द्वारा निम्नानुसार कार्य किये जाएगें ।

• विभाग द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों के अनुरूप महिलाओं को वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क से जोड़ना

• तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनके अधिकाधिक आवेदन आमंत्रण हेतु प्रयास करना ।

• पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण तथा रिपोर्ट जनरेशन

• सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों से सम्पर्क एवं समन्वय कर उनके यहाँ उपलब्ध वर्क फ्रॉम हॉम – जॉब वर्क के अवसरो की पहचान करना तथा महिलाओं को इनसे जोड़ना ।

• योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आईईसी सामग्री तैयार करना ।

• योजना से औद्योगिक संस्थाओं को जोड़ने तथा उनके संवेदीकरण हेतु कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि का आयोजन ।

• योजना के माध्यम से वर्क फ्रॉम हॉम – जॉब वर्क से लाभान्वित महिला की समय-समय पर ट्रेकिंग, मोनिटरिंग कर विभाग को रिपोर्ट करना ।

पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण करते हुए विभाग को नवाचार संबन्धी सुझाव देना ।

मुख्यमंत्री Work from Home Job Work योजना Click here
मुख्यमंत्री Work from Home Job Work Click here
Telegram GroupClick here
Whatsapp GroupClick here

Leave a Comment